हाथ में पश्नपत्र लिए
सवालों के सुलझे – अनसुलझे
गुत्थ – म – गुत्थ में उलझे
कुछ जवाबों को हल करते
कुछ को टालते
कभी आत्मविश्वास से गौरवान्वित
कभी हार के डर से
शू्न्य को निहारते
समय की पाबंद आंखों में
टकटकी से निहारते
तभी घड़ी ने कहा –
आपका वक्त पूरा हुआ ।