फूल खिलते हैं
जहां को महकाने के लिए
कितना सुंदर होता है खिलना
हंसी उनकी कुछ पल ही रहती है
समय उनकी सुंदरता ले लेता है
हवा उनकी सुगंध ले लेती है।
भंवरे मधुमक्खियां पराग ले लेतें है।
कितने दुख सहता है फूल
पर नहीं छोड़ता हंसी का दामन ।
धूल में मिल कर भी वह बना रहता है ।
🌹🌹🌷🌷
LikeLike
Thank you very much sir.🙏🙏🙏
LikeLike